सत्येंद्र जैन को आयकर विभाग ने किया तलब | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली September 27, 2016 | | | | |
केजरीवाल सरकार के लिए मुसीबतों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आयकर विभाग ने स्वास्थ्य, ऊर्जा, परिवहन व शहरी विकास जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को अवैध वित्तीय लेनदेन मामले में समन जारी किया है। एक अन्य घटनाक्रम के तहत बजट की तैयारियों की शुरुआत से पहले वित्त सचिव एस एन सहाय का तबादला केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय में किया जा रहा है।
आयकर विभाग ने जैन को समन जारी कर कोलकाता की कुछ फर्मों के खिलाफ कर चोरी के मामले मेंं चल रही जांच के सिलसिले में 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है। साथ ही उन्हें पिछले 4 साल के आयकर रिटर्न और निजी वित्तीय जानकारी भी साथ लाने का निर्देश दिया गया है। हाल ही में कोलकाता के आयकर विभाग ने कर चोरी और अवैध वित्तीय लेनदेन के मामले में एक फर्म के खातों की जांच की तो उसे जैन से जुड़े कुछ वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड मिले। जैन पर कथित तौर पर इंडो मेटल इंपैक्स, अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इन्फो सॉल्यूशंस और मंगलायतन प्रोजेक्ट नामक 4 कंपनियों को गलत तरीके से पैसे हस्तांतरित करने और कंपनियों से चेक प्राप्त करने का आरोप है।
आयकर विभाग ने इस मामले में कोलकाता के हवाला आरोपी जीवेंद्र मिश्रा का बयान दर्ज किया है। हालांकि जैन ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें केवल पूछताछ के लिए गवाह के तौर पर बुलाया गया है। वैसे, जैन ने इन कंपनियों में निवेश की बात स्वीकार की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने सुबह सत्येंद्र को बुलाकर सारे कागज देखे। वह निर्दोष हैं। आप विधायकों, मंत्रियों और मुझे गलत मामलों में फंसाया जा रहा है। यह एक बड़ी साजिश है और इसका खुलासा शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र में किया जाएगा।'
|