राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) दिल्ली में गैस वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के परिचालन को लेकर चल रहे विवाद में आज कंपनी को राहत मिली है। अब कंपनी बिना किसी बाधा के दिल्ली में अपने खुदरा कारोबार का विस्तार कर सकती है। तेल नियामक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने एनसीआर में आईजीएल को वाहनों के उपयोग में लाए जाने वाले सीएनजी एवं घरों में पाइप्ड गैसों की खुदरा बिक्री करने के लिए अधिकृत किया है। पीएनजीआरबी ने अपने गठन के बाद दस वर्ष पुरानी आईजीएल कंपनी के कारोबार की वैधता पर सवाल खड़े कर दिए थे, पर अब तेल नियामक ने एक जनवरी को कंपनी को दिल्ली की सीमा में अकेले तीन वर्ष तक सिटी गैस का व्यवसाय करने की छूट दे दी है। इस दौरान किसी और कंपनी को दिल्ली में उसकी प्रतिस्पर्धा में उतरने की अनुमति नहीं होगी।
