सरकार द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदम और रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में की गई कटौती का असर आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज में देखने को मिला। आज बीएसई 171 की तेजी के साथ खुलकर 10 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 171.47 अंक चढ़कर 10,129.69 अंक पर पहुंच गया और सभी क्षेत्रीय शेयरों में तेजी का रुख दर्ज किया गया, जिसमें रीयल्टी और बैंकिंग शेयर शामिल हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.45 अंकों की तेजी के साथ खुलकर 3,095.20 अंक पर पहुंच गया।
