क्यों बजी खतरे की घंटी : महंगाई दर (मुद्रास्फीति) पहुंची 12 महीने के उच्चतम स्तर पर (6 . 68 फीसदी)।
क्या है लक्ष्य : चालू वित्त वर्ष के लिए 5 फीसदी तक रहे मुद्रास्फीति दर
कब थी सबसे कम महंगाई दर : पिछले साल अक्टूबर के अंत में 3 फीसदी से कम
क्या है महंगाई दर?
महंगाई दर का अर्थ है थोक बिक्री मूल्य में हो रहे उतार-चढ़ाव को मापना। इसके लिए सूचकांक होता है, जिसे थोक मूल्य सूचकांक कहा जाता है। इसी के बढ़ने या घटने से महंगाई दर प्रभावित होती है।
क्या है थोक मूल्य सूचकांक
इसमें कुल 435 वस्तुओं को शामिल किया जाता है, जिसमें हर वस्तु का अलग-अलग भारांक (वेटेज) होता है। सबसे अधिक वेटेज (64 फीसदी) मैन्युफैक्चर्ड वस्तुओं मसलन- कपड़ा, स्टील आदि को दिया जाता है। 24 फीसदी दैनिक उपभोग की वस्तुओं- दाल, चावल, सब्जी आदि को दिया जाता है। बिजली और ईंधन को भी करीब 14 फीसदी वेटेज दिया जाता है।
किसकी कीमत है सातवें आसमान पर
खाद्य तेल, सब्जियां, फल, आटा, चावल, स्टील, सीमेंट, पेट्रोल-डीजल आदि
क्या हैं इसके कारण
खाद्य तेलों और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी
खाद्य वस्तुओं की मांग बढ़ना
स्टील और अन्य धातुओं की कीमतों में उछाल
क्या है आग बुझाने की सरकारी कवायद
स्टील, सीमेंट और गैर बासमती चावल सहित 40 उत्पादों के निर्यात पर रियायत खत्म
टैक्स रीफंड स्कीम अस्थाई रूप से रद्द
आपूर्ति सुधारने और राजकोषीय उपायों पर भी माथापच्ची
चावल-गेहूं की कीमतों तथा खाद्य तेलों की खरीद पर भी मंत्रिमंडल करेगा विचार
पाम ऑयल पर आयात शुल्क में कटौती, जबकि सोया ऑयल पर शुल्क कटौती के बारे में भी होगा विचार
और किसने डाला है इस आग में घी...
छठे वेतन आयोग की सिफारिशें, सामाजिक क्षेत्र के लिए बढ़े खर्च और कच्चे तेल और इस्पात में तेजी
कहां तक फैल सकती हैं इसकी लपटें
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद पर फिर सकता है पानी
आम लोगों के मासिक बजट पर गिर सकती है बिजली