आखिर अब कंप्यूटर आम लोगों तक पहुंचने ही लगे हैं। हाल ही में पर्सनल कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी डेल के भारतीय खुदरा बाजार में उतरने के बाद भला दूसरी कंपनियां कैसे पीछे रह सकती थीं।
डेल के देखा-देखी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी आज नई दिल्ली में अपने पर्सनल कंप्यूटर कारोबार को खुदरा बाजारों तक लाने की घोषणा कर ही दी। कंपनी का कहना है कि वह अपनी खुदरा बाजार में उपस्थिति को मजबूत करने के लिए जल्द ही रिटेल शृंखलाओं की मदद लेगी।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक अपने पीसी को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए लिए क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, मेट्रो कैश ऐंड कैरी, जंबो इलेक्ट्रॉनिक्स, हाइपरसिटी, नेक्स्ट, ई जोन और मोर (आदित्य बिड़ला रिटेल शृंखला) के साथ हाथ मिला चुकी है। कंपनी ने इसके लिए बेहतरीन मॉडल तैयार किए हैं, जिसमें बड़े स्टोरों में प्रशिक्षित प्रोमोटरों की नियुक्ति और ब्रांडिंग पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।
अपने इन प्रयासों से एलजी को उम्मीद है कि वह इस साल के अंत तक 200 से अधिक स्टोरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा।अपने इस नए प्रयास के बारे में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के निदेशक (सेल्स और मार्केटिंग) वी रामाचंद्रन का कहना है, 'रिटेल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अचानक से हुई बढ़ोतरी ने सभी को हैरत मे डाल दिया है। विक्रेतओं का मानना है कि इस समय बाजार काफी बढ़िया स्थिति में है।
हमारे इस प्रयास के लिए हमें अपने उपभोक्ताओं और भागीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एलजी का देशभर में व्यापक उपस्थिति और मजबूत सेवा नेटवर्क की इस प्रयास की सफलता में महत्त्वपूर्ण भूमिका रहेगी।'
2008 को आप रिटेल का साल भी कह सकते हैं। आखिर इस साल हर कंपनी रिटेल की ओर बहुत ध्यान दे रही है। 'इस साल हमारा ध्यान रिटेलिंग पर रहेगा, जहां तक एलजी के पीसी का सवाल है तब बड़े स्टोरों में एलजी पीसी आपको बढ़ी हुई संख्या के साथ देखने को मिलेंगे। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से उपभोक्ता रिटेल स्टोरों में काफी करीब से मुखातिब हो पाएंगे।
न सिर्फ हमारे लिए, बल्कि हमारे अन्य भागीदारों के लिए भी रिटेल क्षेत्र में बढ़ते कदम काफी उत्साहित करने वाले हैं।' यह कहना है वी रामचंद्रन का।