टाटा समूह बेवरेज क्षेत्र में कर सकता है अधिग्रहण | बीएस संवाददाता / मुंबई January 01, 2009 | | | | |
देश के दूसरे सबसे बड़े व्यावसायिक घराने टाटा समूह ने कहा है कि वह अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए बेवरेज और रिटेल क्षेत्रों में अधिग्रहण की संभावना तलाश रहा है।
टाटा टी की आगामी विस्तार योजना और कंपनी में कैश बैलेंस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टाटा संस के निदेशक और टाटा टी के उपाध्यक्ष आर के कृष्ण कुमार ने कहा, 'अधिग्रहण निश्चित रूप से एक विकल्प है और हम इस पर विचार करेंगे।'
टाटा टी ने अपना कारोबार बढ़ाने और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्रांडेड चाय कंपनी बनने के लिए वर्ष 2000 में टेटली का अधिग्रहण किया था। 2007 में बेवरेज कंपनी ने एनर्जी ब्रांड्स में अपनी 30 फीसदी हिस्सेदारी कोका-कोला को बेच दी थी।
समूह की कंज्यूमर डयूरेबल रिटेल चेन क्रोमा के 25वें स्टोर का उद्धाटन करते हुए कृष्ण कुमार ने कहा कि क्रोमा यह देख सकता है कि इनॉर्गेनिक विकास किस तरह संभव है। उन्होंने कहा कि क्रोमा ने अपने स्टोरों की संख्या दोगुनी कर 50 किए जाने के लिए अगले 12 महीनों में 350 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
यह रिटेल चेन 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष तक लगभग 720 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज कर सकती है। इन्फीनिटी रिटेल के मुख्य कार्याधिकारी अजीत जोशी के मुताबिक क्रोमा 2010 तक अपनी कुल बिक्री में निजी लेबलों से राजस्व भागीदारी बढ़ा कर 20 फीसदी करना चाहती है। उन्होंने कहा कि डेल कम्प्यूटर्स के साथ करार करने के बाद कंपनी ने मनोरंजन क्षेत्र में एक और प्रमुख ब्रांड के साथ हाथ मिलाने की योजना बनाई है।
|