देश के विशालतम कृषि कमोडिटी एक्सचेंज नैशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव्स एक्सचेंजे (एनसीडीईएक्स) ने अप्रैल मध्य से सोने के सिक्कों का वायदा कारोबार शुरू करने की योजना बनाई है।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी पी. एच. रविकुमार ने बताया कि हम सोने के सिक्कों का वायदा कारोबार आगामी तीन से चार सप्ताह में शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि हम पहले सौदे को तब शुरू करेंगे जब डिलिवरी के लिए हमारे पास मजबूत लॉजिस्टिक व्यवस्था होगी।
रविकुमार ने बताया कि कमोडिटी बाजार नियामक ने आठ ग्राम के सोने के सिक्कों का वायदा कारोबार शुरू करने की मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि सोने के सिक्कों के वायदा कारोबार जून एवं दिसंबर के लिए होंगे।