ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) व्यावसायिक वाहन बनाने वाली कंपनी स्वराज माजदा में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला कर सकती है।
स्वराज माजदा में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए एमऐंडएम एक जापानी कंपनी सुमितोमो कॉपोरेशन पर विचार कर रही है। एमऐंडएम को पंजाब ट्रैक्टर्स लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद विरासत के रूप में मिली स्वराज माजदा में 14.04 फीसदी हिस्सेदारी अब कंपनी बेचना चाहती है।
अब कंपनी इसी हिस्सेदारी को सुमितोमो को बेचने की तैयारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि अभी शेयरों की कीमतों को लेकर बातचीत चल रही है।
लेकिन यह सौदा 292 रुपये प्रति शेयर पर तय हो सकता है। इस बारे में कंपनी के अधिकारियों से बातचीत नहीं हो पाई है।