एनएसईएल मामले में न्यायिक हिरासत में गए जिग्नेश शाह | बीएस संवाददाता / मुंबई July 18, 2016 | | | | |
धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के लिए एक विशेष अदालत ने नैशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) भुगतान घोटाले मामले में जिग्नेश शाह को 1 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। जबकि इस मामले में 38 अन्य अभियुक्तों को 3 अगस्त और 4 अगस्त को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है ताकि उन पर आरोप तय किया जा सके। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के साथ ही शाह अब अदालत में जमानत के लिए अर्जी डाल सकते हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने शाह को धनशोधन निरोधक कानून के तहत 12 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इस मामले में 3,721 करोड़ रुपये से संबंधित ताजा तथ्यों के बारे में पूछताछ और सहयोग न करने के आधार उनकी गिरफ्तारी हुई थी। जांच एजेंसी ने पिछले साल मार्च में एनएसईएल और 67 अन्य लोगों के खिलाफ पीएमएलए के तहत आरोप पत्र दायर किया था। एनएसईएल भुगतान घोटाला 31 जुलाई 2013 को उस समय उजागर हुआ था जब एनएसईएल ने कमोडिटी-पेयर अनुबंध के तहत 13,000 निवेशकों को भुगतान करने में विफल रहा था।
|