सीट क्षमता में बदलाव से विस्तारा का मार्जिन बढ़ा | अभिषेक रक्षित / कोलकाता June 09, 2016 | | | | |
अपने विमानों में यात्रियों की संख्या में तेजी और एयरबस ए320 विमान में सीट व्यवस्था में बदलाव से विमानन कंपनी विस्तारा अपने मार्जिन में सुधार लाने में सक्षम रही है। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी फी टीक येह के अनुसार पिछले साल जनवरी में अपने शुरुआती परिचालन के दौरान कंपनी प्रतिदिन 700 यात्रियों को विमानन सेवा मुहैया करा रही थी और मौजूदा समय में यह संख्या बढ़कर प्रतिदिन लगभग 8,000 पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा, 'आने वाले 6 महीनों में, हम 20 लाख यात्रियों (परिचालन की शुरुआत के बाद से) को सेवा मुहैया कराने के आंकड़े पर पहुंच जाएंगे।'
10 जून को कोलकाता से सेवा शुरू कर रही विस्तारा ने विमानों में अपनी सीटिंग व्यवस्था में भी संशोधन किया है। इस साल मार्च से कंपनी ने अपनी बिजनेस क्लास की क्षमता 16 से घटाकर 8 की है जबकि प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में सीट क्षमता 36 से घटाकर 24 की गई है। इस कदम ने कंपनी को इकोनोमी क्लास में 30 और सीटें जोडऩे में सक्षम बनाया है जिसके साथ ही यह संख्या पूर्व के 96 से बढ़कर 126 हो गई है। विमानन कंपनी की सीट क्षमता 148 से बढ़ाकर 158 की गई है।
फी टीक येह ने कहा, 'हमारे मार्जिन में अब सुधार आया है।' उन्होंने कहा कि कई और विमान कंपनी के बेड़े में शामिल किए जाएंगे। विस्तारा ने इस साल विमानों की संख्या बढ़ाकर 13 करने और वर्ष 2020 तक यह संख्या बढ़ाकर 20 किए जाने का लक्ष्य रखा है। विमानों की संख्या बढऩे और इस साल दो अन्य शहरों में अपनी उपस्थिति के साथ कंपनी अपनी साप्ताहिक उड़ानों की संख्या इस साल अक्टूबर तक बढ़ाकर 580 करने की भी योजना बना रही है। मौजूदा समय में उसकी साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 457 है।
|