सेंसेक्स आज 70 अंकों की मजबूती के साथ 9639 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स में तेजी रही और सेंसेक्स ऊपरी स्तर में 9706 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, सेंसेक्स में यह तेजी अधिक समय तक नहीं टिक पाई और सूचकांक लाल निशान पर आ गया। पाकिस्तान के साथ युद्ध होने की अटकलों के चलते दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स में बिकवाली का सिलसिला शुरु हो गया। जिस दौरान सेंसेक्स कारोबारी दिन के निचले स्तर 411 अंक लुढ़क कर 9295 अंकों पर आ गया। अंततः सेंसेक्स 235 अंक टूटकर 9334 (प्रोविजनल) के स्तर पर बंद हुआ।
