हेयर डाई, गुड नाइट, हिट और सिंथॉल सोप जैसे लोकप्रिय ब्रांड के रोजमर्रा उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (जीसीपीएल) का 2015-16 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 16.75 प्रतिशत बढ कर 310.07 करोड़ रुपये रहा। वर्ष 2014-15 की इसी तिमाही में कंपनी ने 265.57 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। कंपनी के आज जारी वित्तीय नतीजों के अनुसार इस दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 8.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,266.06 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में बिक्री 2,082.61 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2015-16 की पूरी अवधि में जीसीपीएल की शुद्ध बिक्री एक साल पहले के 907.12 करोड़ रुपये की तुलना में 1,119.41 करोड़ रुपये रही। कंपनी की वार्षिक शुद्ध बिक्री भी वर्ष 2014-15 के 8,242.2 करोड़ रुपये से बढ कर 2015-16 में 8,957.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
कंपनी के वित्तीय परिणामों पर त्वरित टिप्पणी करते हुए गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने एक बयान में कहा, 'हम दहाई अंक की वृद्धि जारी रखे हुए है। वित्त वर्ष 2015-16 का हमारा नतीजा बाजार के औसत से बेहतर है। वर्ष के दौरान हमारी कंपनी की एकीकृत बिक्री स्थिर मुद्रा के हिसाब से 11 प्रतिशत और कर तथा अन्य प्रावधानों से पूर्व का लाभ (एबटिडा) 21 प्रतिशत बढ़ा है। भारत में हमारा कारोबार मात्रा के हिसाब से 11 प्रतिशत तथा स्थिर मुद्रा के हिसाब से विदेशी कारोबार 14 प्रतिशत बढ़ा है। विदेशी कारोबार में अफ्रीका और लातीनी अमेरिका में वृद्धि सबसे मजबूत रही।' मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी की एकीकृत बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी जिसमें विदेशों में कारोबार का बेहतर योगदान रहा। इसी दौरान कंपनी का अंतरराष्ट्रीय कारोबार 18 प्रतिशत प्रतिशत बढ़ा। कंपनी निदेशक मंडल ने वर्ष 2015-16 के लिए 2.75 रुपये प्रति शेयर का चौथा अंतरिम लाभांश भी घोषित किया है।