सेंसेक्स की शुरुआत आज 106 अंकों की गिरावट के साथ 9822 के स्तर पर खुलकर हुई। लाल निशान पर पहुंचने के पहले सेंसेक्स में थोड़ी बढ़त देखी गयी थी जब सूचकांक ऊपरी (9839 अंक) स्तर पर पहुंचा था। आज के कारोबार के तहत रियल्टी और बैंकिंग सूचकांक में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स आज के कारोबार में निचले स्तर में 9644 अंकों पर आ गया और अंततः 251 अंकों की गिरावट के साथ 9677(प्रोविजनल) के स्तर पर बंद हुआ।
