दुनिया के प्रमुख मैसेजिंग प्लेटफॉर्म गपशप ने अपना नया बॉट प्लेटफॉर्म गपशप डाट आईओ आज भारत में शुरू करने की घोषणा की। इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी व्यक्ति या इकाई अपना बॉट बना सकती है। गपशप के संस्थापक व सीईओ बीरूद सेठ ने आज यहां इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कंपनी का यह प्लेटफॉर्म सभी व्यक्तियों व इकाइयों के लिए खुला है और कंपनी इसके जरिए भारत में बॉट क्रांति की अगुवाई करना चाहती है। उल्लेखनीय है कि बॉट एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसे एप का आगामी संस्करण भी कहा जा सकता है। सेठ ने उम्मीद जताई कि आज हम जो काम वेबसाइट या ऐप के जरिए करते हैं, वह भविष्य में बॉट के माध्यम से किया जाएगा। कंपनी के इस नए प्लेटफॉर्म में आमनी-चैनल मैसेजिंग एपीआई तथा बॉट बनाने वाले टूल शामिल हैं। यह फिलहाल एसएमएस के अलावा फेसबुक मैसेंजर, स्लैक टेलीग्राम व टीमचैट जैसे मैसेजिंग ऐप का समर्थन करेगा। सेठ ने कहा, 'बॉट नए ऐप हैं। वे हमारे जीवन के हर पहलू को एक तरह से बदल देंगे और हर कंपनी व ब्रांड को इसके लिए नीति बनानी होगी।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी अपने स्मार्ट मैसेजिंग ऐप टीमचैट को जारी रखेगी। गपशप दुनिया के सबसे आधुनिक बॉट व मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। उसके मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग 30,000 से अधिक कंपनियां करती हैं।
