सेंसेक्स की शुरुआत आज 2 अंक की तेजी के साथ फ्लैट 10,102 के स्तर पर खुलकर हुई। थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 10,071 अंकों के निचले स्तर पर आ गया और फिर जल्द ही 10,162 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। 10 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 40 अंकों की गिरावट के साथ 10,059 के स्तर पर आ गया। इस दौरान टाटा मोटर्स साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 187 रुपये पर पहुंच गया। डीएलएफ 4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 320 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स और ओएनजीसी के शेयरों में 2.5 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 91 रुपये व 726 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा टाटा स्टील और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 2-2 फीसदी चढे और इनका शेयर भाव 233 रुपये व 220 रुपये पर पहुंच गया। रैनबैक्सी, लार्सन ऐंड टुब्रो और एसबीआई के शेयरों में 1.5 फीसदी का उछाल रहा और इनके शेयर क्रमशः 221 रुपये, 832 रुपये व 1305 रुपये पर पहुंच गये, जबकि विप्रो के शेयर 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 242 रुपये पर आ गये। आईसीआईसीआई बैंक 1.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 464 रुपये पर आ गया। एचडीएफसी और इंफोसिस के शेयरों में 1.5 फीसदी कमजोरी रही और इनका शेयर भाव क्रमशः 1498 रुपये व 1170 रुपये पर आ गया। साथ ही टीसीएस और स्टरलाइट 1 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 507 रुपये व 278 रुपये पर आ गये।
