पीएनसी इन्फ्राटेक ने आज कहा कि उसे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सड़क को चार लेन का बनाने के लिए 1,155 करोड़ रुपये की परियोजना का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया है कि उसे एनएचडीपी-4 के तहत उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश से गुजरने वाले एनएच-74 के नगीना-काशीपुर खंड के 73-175 किलोमीटर तक की सड़क को चार लेन का बनाने से जुड़ी परियोजना के लिए न्यूनतम बोली लगाने वाली कंपनी करार दिया गया। कंपनी ने कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार परियोजना की अनुबंध राशि 1,155.70 करोड़ रुपये है। पीएनसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान कंपनी को 3,900 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर मिले हैं।
