वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज ऐसी खबरों को खारिज किया कि वह ऑस्ट्रेलियाई नेताओं के साथ अपनी बैठक के दौरान अडाणी की 16.5 अरब डॉलर की कोयलाखान परियोजना के वित्तपोषण की बात पर जोर देंगे। जेटली ने कहा कि यह विषय उनकी यात्रा के एजेंडे में नहीं है। यह पूछने पर कि क्या वह अपनी यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलियाई नेताओं के साथ मुलाकातों में क्वींसलैंड में अडाणी की कारमाइकेल कोयला खान परियोजना के मुद्दे पर चर्चा करेंगे, जेटली ने कहा, 'वास्तव में नहीं'। उन्होंने कहा, 'यह विषय ऑस्ट्रेलिया का आंतरिक मुद्दा है और यह मेरी यात्रा का उद्देश्य नहीं है।' उनकी टिप्पणी मीडिया में आई खबरों के बीच आई है जिसमें कहा गया था कि जेटली अडाणी की विवादास्पद परियोजना के लिए आसान वित्तपोषण की बात को आगे बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं। रपट में कहा गया था कि वित्त मंत्री की ऑस्ट्रेलिया के सावरेन वेल्थ फंड, फ्यूचर फंड के प्रमुख पीटर कोस्टेलो के साथ मुलाकात के दौरान अडाणी की परियोजना पर चर्चा होगी। जटली ने कहा कि यह उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा का विषय नहीं है। अडाणी के मुख्य कार्यकारी जयकुमार जनकराज ने कहा कि अडाणी का मुद्दा जेटली यात्रा के एजेंडे में नहीं है।
