आभूषण व्यापारियों की हड़ताल जारी | भाषा / नई दिल्ली March 28, 2016 | | | | |
बड़ी संख्या में आभूषण विक्रेताओं और सराफा व्यापारियों की हड़ताल आज 27वें दिन भी जारी रही। गैर-चांदी आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाए जाने के विरोध में व्यापारी दो मार्च से ही हड़ताल पर हैं। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई सहित देश के ज्यादातर शहरों में सराफा व्यापारियों की दुकानें आज 27वें दिन भी बंद रहीं। आभूषण निर्माता, विक्रेता और सराफा कारोबारी उत्पाद शुल्क लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और रतलाम, राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में भी हड़ताल जारी रही। हालांकि, तमिलनाडु में ज्यादातर आभूषण विक्रेताओं के प्रतिष्ठान खुले रहे। व्यापारियों के अखिल भारतीय संगठन कैट और सराफा एवं आभूषण निर्माता एवं विक्रेताओं के संगठन आईबीजेएसएफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मामले को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि अधिकारी छोटे सराफा व्यापारियों को परेशान नहीं करें, सरकार की तरफ से आगे बढ़कर कदम उठाने की पेशकश की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि सोने जैसे विलासिता के सामान को बिना कर लगाए नहीं छोड़ा जा सकता।
|