पीटीसी इंडिया फिनांशल सर्विसेज लिमिटेड (पीएफएस) ने बिजली क्षेत्र को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए करीब 1,100 करोड़ रुपये के ऋण का आवंटन किया है। कंपनी ने आज बीएसई को बताया, 'पीटीसी इंडिया फिनांशल सर्विसेज लिमिटेड ने भारत में बिजली-बुनियादी ढांचा क्षेत्र को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए करीब 1,100 करोड़ रुपये के ऋण का आवंटन किया।' इसके तहत नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की चार परियोजनाओं और बिजली पारेषण की दो परियोजनाओं के लिए ऋण शामिल है। पीएफएस, बुनियादी ढांचा उद्योग के लिए प्रमुख वित्तपोषण कंपनी है जिसका प्रवर्तन पीटीसी इंडिया लिमिटेड करती है। पीएफएस के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक अशोक हल्दिया ने कहा, 'कंपनी स्वच्छ ऊर्जा परियोजना और बिजली क्षेत्र के अन्य उभरते क्षेत्रों के वित्तपोषण में अपनी मौजूदगी का लगातार विस्तार कर रही है। इससे कंपनी को और वृद्धि दर्ज करने तथा पीएफएस की भारत की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को ऋण देने वाले प्रमुख संस्थान के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।' कंपनी ने बुनियादी ढांचा कंपनियों को विभिन्न किस्म के वित्तीय उत्पाद मुहैया कराने की पेशकश की है।
