सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड ने कहा है कि 29 दिसंबर को होनेवाली बोर्ड बैठक में कंपनी के शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार किया जा सकता है। यह सत्यम की उस जख्म पर मरहम लगाने का काम करेगी, जिसमें कंपनी ने मेतास इन्फ्रा और मेतास प्रॉपर्टीज में अधिग्रहण का 1.6 अरब डॉलर का प्रस्ताव रखा था और बाद में उसे रद्द कर दिया गया।
