होंडा कार्स इंडिया ने ढांचागत उपकर के प्रभाव से निपटने के लिए अपने सभी वाहनों के दाम 79,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। सरकार ने आम बजट 2016-17 में यह उपकर लगाया है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक मार्च से वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने प्रवेश स्तरीय कार ब्रायो की कीमत में 4,000 रुपये से 6,000 रुपये तक की वृद्धि की है, जबकि प्रीमियम हैचबैक जैज की कीमत 5,000 रुपये से 19,500 रुपये के बीच और मध्यम आकार की सिडैन सिटी के दाम 24,600 रुपये से 38,100 रुपये के दायरे में बढ़ाए हैं। कंपनी ने बहुद्देशीय वाहन मोबिलियो की कीमत में 21,800 रुपये से 37,700 रुपये के दायरे में, जबकि प्रीमियम एसयूवी सीआर-वी की कीमत 66,500 रुपये से 79,000 रुपये के बीच बढ़ाई है। होंडा कार्स इंडिया देश में छह मॉडलों की बिक्री करती है जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.27 लाख रुपये से 25.23 लाख रुपये के बीच है।
