निचले मूल्यांकन का फायदा उठाते हुए घरेलू म्युचुअल फंडों ने शेयर बाजारों में साल के पहले दो महीनों जनवरी-फरवरी में शेयर बाजारों में 13,000 करोड़ रुपये डाले हैं। वहीं दूसरी ओर इस दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों से निकासी की है। वर्ष 2015 में म्युचुअल फंड कंपनियों ने शेयरों में 70,716 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि रियल एस्टेट बाजार में सुस्ती को देखते हुए इस साल म्यूचुअल फंडों में परिवार की बड़ी बचत आने की उम्मीद है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार फरवरी में म्युचुअल फंडों ने शेयर बाजारों में 5,946 करोड़ रुपये डाले। इससे पिछले महीने यानी जनवरी में उन्होंने शेयरों में 7,328 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस तरह उनका कुल निवेश 13,274 करोड़ रुपये रहा। वहीं इस रुख के उलट समान अवधि में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध रूप से 16,645 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, पिछले साल एफपीआई ने शुद्ध रूप से 17,806 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
