वैगन विनिर्माताओं के शेयरों में गिरावट | रेल बजट | | पुनीत वाधवा और दीपक कोरगांवकर / नई दिल्ली/मुंबई February 25, 2016 | | | | |
संसद में आज रेल बजट पेश होने के बाद रेलवे से जुड़ी कंपनियों खासकर वैगन विनिर्माताओं के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। टैक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग, टीटागढ़ वैगन्स और कालिंदी रेल निर्माण के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक गिरावट रही जबकि बीईएमएल, हिंद रेक्टिफायर्स, कार्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स और स्टोन इंडिया के शेयरों में 4 से 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
दूसरी ओर जायकॉम इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सिस्टम्स का शेयर 5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। सरकार ने सभी तत्काल खिड़कियों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की घोषणा की है जिससे कंपनी के शेयर को बल मिला। इस साल देश के 100 रेलवे स्टेशनों को वाईफाई से लैस करने और अगले दो साल के दौरान इसका दायरा 400 स्टेशनों तक बढ़ाने के प्रस्ताव से उत्साहित डी-लिंक (इंडिया) का शेयर दिनभर के कारोबार के दौरान 12 फीसदी उछल गया। अंतत: कंपनी का शेयर 1 फीसदी बढ़त के साथ 126 रुपये पर बंद हुआ। इसी प्रकार स्मार्टलिंक नेटवर्क सिस्टम्स के शेयर में भी जबरदस्त उछाल के साथ 20 फीसदी के ऊपरी सर्किट को छू गया। शेयर पुनर्खरीद संबंधी खबरों से भी कंपनी को बल मिला।
तमाम प्रतिक्रियाओं के बीच विश्लेषकों का कहना है कि रेल बजट प्रस्तावों के लिहाज से सरकार सही राह पर आगे बढ़ती दिख रही है। उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे की परिसंपत्तियों को भुनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो एक स्वागतयोग्य कदम है। डालटन कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक यूआर भट्टï ने कहा, 'मैं समझता हूं कि मौजूदा परिस्थिति में रेल मंत्री ने काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्टï तौर पर जाहिर की है। वैगन विनिर्माताओं और टक्कररोधी उपकण बनाने वाली कंपनियों के लिए कोई बड़ा ऑर्डर नहींं है। इसलिए इससे संबंधित कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। परिसंपतियों को भुनाकर रकम जुटाने की प्रस्ताव सराहनीय है।'
|