रेल बजट से छोटे उद्यमियों को राहत | रेल बजट | | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली February 25, 2016 | | | | |
छोटे व मझोले उद्यमियों (एसएमई) के लिए रेल बजट राहत भरा रहा। रेल बजट में अगले 5 साल के दौरान बुनियादी ढांचे पर 8.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव किया गया है। इससे एसएमई को बड़ा कारोबार मिलने की उम्मीद है। रेल बजट में माल भाड़ा नहीं बढ़ाए जाने से भी छोटे उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी। इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन नोएडा चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष एन के खरबंदा स्टेनलेस स्टील का कारखाना चलाते हैं। खरबंदा ने बताया कि रेल के डिब्बों में इस्तेमाल होने वाले कई कलपुर्जे स्टेनलेस स्टील से बनाए जा रहे हैं। रेल बजट में बुनियादी ढांचे पर ज्यादा निवेश की घोषणा से स्टेनलेस स्टील से रेल के कलपुर्जे बनाने वाले उद्यमियों को अच्छा कारोबार मिल सकता है। रेलवे ट्रैक के लिए कलपुर्जा निर्माता व नोएडा आंत्रप्रेन्योर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एस सी जैन ने कहा कि रेल बजट में बुनियादी ढांचो पर बड़े निवेश का ऐलान उद्योग के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि रेलवे को 20 फीसदी सरकारी खरीद एमएसएमई से करने की नीति का पालन भी करना चाहिए।
दिल्ली रिंग रेल का पुनरुद्घार
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिल्ली में रिंग रेल के पुनरुद्घार करने की घोषणा की है। इससे दिल्ली में यातायात और प्रदूषण की समस्या कम हो सकती है। हालांकि मौजूदा समय में भी दिल्ली में रिंग रेल नेटवर्क का परिचालन किया जा रहा है लेकिन इसकी हालत अच्छी नहीं है। सरकार की योजना मौजूदा रिंग रेल नेटवर्क को दुरुस्त करने की है। यह काम सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल के तहत किया जाएगा। रेल मंत्री प्रभु ने इस नेटवर्क को सुधारने के लिए 4 माह का वक्त मांगा है। करीब 36 किलोमीटर लंबे इस रिंग रेल नेटवर्क के तहत 21 स्टेशनों को शामिल किया जाएगा।
|