वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अप्रत्याशित पहल करते हुए 2016-17 का आम बजट पेश करने से दो दिन पहले शनिवार को अर्थशास्त्रियों की बैठक बुलाई है। जेटली के अलावा अर्थशास्त्रियों के साथ शनिवार सुबह होने वाली इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और वित्त मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अधिकारियों ने डेढ़ घंटे (90 मिनट) की इस बैठक की पुष्टि की लेकिन यह नहीं बताया कि इसका एजेंडा क्या है। यह पहल अपने-आप में असाधारण है क्योंकि इससे पहले किसी वित्त मंत्री ने बजट से दो दिन पहले अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक नहीं बुलाई है। आखिरी वक्त में होने कुछ बदलावों को छोड़कर शनिवार तक आम बजट को अंतिम स्वरूप दिया जा चुका होगा।
