वैश्विक बाजारों में आई तेजी के बाद सेंसेक्स आज 96 अंकों की बढ़त के साथ 10073 के स्तर पर खुला। हालांकि मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स ऊपरी स्तर से लाल निशान पर खिसक गया। सूचकांक आज के कारोबारी दिन में कारोबार बंद होने के पहले निचले स्तर 9683 अंकों पर पहुंचा और अंततः 262 अंकों की कमजोरी के साथ सेंसेक्स 9715 के स्तर पर बंद हुआ। सभी सेक्टरों के सूचकांकों में बिकवाली का माहौल बना जिसमें रियालिटी सबसे अधिक आहत हुआ। बीएसई का रियालिटी सूचकांक 7.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 2120 के स्तर पर बंद हुआ। ऊर्जा और मेटल सूचकांकों में 4.7 फीसदी की गिरावट रही और यह क्रमशः 1738 व 5305 के स्तर पर बंद हुए। आईटी और उपभोक्ता वस्तुओं के सूचकांक करीबन 4 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 2248 व 6812 के स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स में लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गयी। आज कुल 2597 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1568 लुढ़के, 957 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही... उल्लेखनीय है कि कल सत्यम द्वारा बुनियादी ढांचे के व्यापार में दस्तक देने की घोषणा के तहत मेटास इंफ्रा और मेटास प्रॉपर्टीज का 1.6 अरब डॉलर में अधिग्रहण करने की घोषणा की गयी थी। हालांकि आज निवेशकों द्वारा नकारात्मक संकेत मिलने के बाद कंपनी ने इस डील से मुंह मोड़ लिया है। नतीजतन सत्यम के शेयर 30 फीसदी लुढ़क कर 158 रुपये पर बंद हुए। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 13 फीसदी से भी अधिक लुढ़क कर क्रमशः 549 रुपये व 203 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 12 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 77 रुपये पर बंद हुआ। एसीसी और डीएलएफ के शेयरों में करीबन 9 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 486 रुपये व 253 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा टाटा पॉवर 6 फीसदी लुढ़क कर 703 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही स्टरलाइट 5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 271 रुपये पर बंद हुआ। भारती एयरटेल और बीएचईएल करीबन साढ़े चार फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 710 रुपये व 1340 रुपये पर बंद हुए। लार्सन ऐंड टुब्रो 3.3 फीसदी लुढ़क कर 783 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा हिंडाल्को और एसबीआई के शेयरों में भी 3 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 54 रुपये व 1201 रुपये पर बंद हुए। सेंसेक्स के जिन शेयरों में उछाल रहा... आईसीआईसीआई बैंक 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ 432 रुपये पर बंद हुआ और एचडीएफसी बैंक करीबन 2 फीसदी की तेजी के साथ 1002 रुपये पर बंद हुआ। इंफोसिस और विप्रो 1.5 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 1140 रुपये व 243 रुपये पर बंद हुए। साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर और एम ऐंड एम के शेयर 1.3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 251 रुपये व 304 रुपये पर बंद हुए। वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी... आज सत्यम के शेयरों में सर्वाधिक 551.50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस (347 करोड़ रुपये), एचडीआईएल (305.30 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (165.40 करोड़ रुपये) और एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (160.40 करोड़ रुपये) के शेयरों में जमकर कारोबार हुआ। वॉल्यूम चार्ट में भी सत्यम का ही परचम लहराया, जिसके करीबन 3.33 करोड़ शेयरों में लेनदेन की गई। इसके अलावा रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (2.27 करोड़), एचडीआईएल (2 करोड़), सुजलॉन एनर्जी (1.62 करोड़) और यूनीटेक (1.30 करोड़) के शेयरों में भी अच्छी-खासी लेनदेन की गई।
