केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि सरकार के आक्रमक बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम के साथ सीमेंट उद्योग में सुस्ती आने वाले साल में दूर होगी। सीमेंट मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीएमए) के सालाना सत्र को यहां संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, 'सीमेंट क्षेत्र में धीमी वृद्धि अल्पकालिक है। सरकार 2022 तक सभी के लिए आवास योजना के तहत पांच करोड़ मकानों के निर्माण पर जोर दे रही है जिससे स्थिति बेहतर होगी।' उन्होंने कहा, 'फिर 100 स्मार्ट शहर, अमृत शहर (कायाकल्प एवं शहरी रुपांतरण के लिए अटल मिशन) के साथ-साथ बंदरगाहों, सड़कों, पुलों, माल गाडिय़ों के लिए अलग गलियार समेत बुनियादी ढांचा के विकास में पहल किए जा रहे र्हैं। आने वाले वर्षों में सीमेंट उद्योग में सुधार होना तय है।'
