वैश्विक निवेश सम्मेलन अक्टूबर में 2,000 निवेशक होंगे शामिल | भाषा / भोपाल February 16, 2016 | | | | |
मध्य प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2016 आगामी 21 से 23 अक्टूबर के दौरान इंदौर में आयोजित किया जाएगा। इसमें देश विदेश से लगभग 2,000 निवेशक शामिल होंगे। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने आज बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समिट की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इसके व्यवस्थित और गरिमापूर्ण आयोजन की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। चौहान ने कहा कि सम्मेलन के दौरान प्रदेश में निवेश की अधिकतम संभावनाओं का दोहन किया जाए।सम्मेलन के लिए चीन और कनाडा में रोड शो किए जाएंगे। इसके साथ ही देश में सात रोड शो- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूरु, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी किए जाएंगे। तीन दिन के सम्मेलन के दौरान एमएसएमई संगोष्ठी भी होगी। सम्मेलन में तीन से पांच देश पार्टनर कंट्री के तौर पर शामिल होगें। इसमें निर्यात संवद्र्धन रणनीति, स्टार्ट अप नीति, जीआईएस आधारित औद्योगिक भूमि आवंटन प्रणाली और कारोबार में सुगमता से संबंधित घोषणाएं की जाएंगी। मालूम हो कि पिछले सम्मेलन के दौरान मिले 913 निवेश प्रस्ताव में से।,96,839 करोड़ रुपए के निवेश धरातल पर आए हैं। बैठक में प्रदेश की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा भी उपस्थित थे।
|