केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि उन्हें 2030 तक बिजली क्षेत्र में करीब।,000 अरब डॉलर के निवेश की उम्मीद है जिसमें कोयला नवीकरणीय ऊर्जा शामिल है। गोयल ने कहा 'मेक इन इंडिया सप्ताह' में कहा, 'पिछले कुछ साल में बिजली क्षेत्र में दक्षता बढ़ाने के लिए सरकार ने जो पहलें की हैं उनको ध्यान में रखते हुए मोटा अनुमान है कि 2030 तक इस क्षेत्र में 1000 अरब डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है।' उन्होंने कहा कि कोयला नवीकरणीय क्षेत्र समेत बिजली क्षेत्र।,000 डॉलर कानिवेश आकर्षित कर सकता है।' उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में 2020 के अल्पकालिक दौर में इस क्षेत्र में 250 अरब डॉलर का निवेश हो सकता है। मंत्री ने कहा कि पारेषण और वितरण क्षेत्र में 2020 तक 50 अरब डॉलर का निवेश हो गया। गोयल ने कहा, 'एलईडी का उपयोग बढ़ाकर ऊर्जा दक्षता बढ़ाने पर ध्यान देन से 5-7 अरब डॉलर का निवेश होगा। हमने स्ट्रीट लाइट की जगह एलईडी बल्ब लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इस पहल से सालाना करीब 100 अरब यूनिट बिजली और करीब 40,000 करोड़ रुपये की बचत करने में मदद मिलेगी।' इसके अतिरिक्त औद्योगिक उपकरण के मोर्चे पर 25 अरब डॉलर के निवेश की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'हमें भरोसा है कि उदय, शुल्क नीति, कोयला नीलामी में पारदर्शिता लाने की कोशिश, कोयला आदान-प्रदान नीति, एक देश एक ग्रिड जैसी पहलों से लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
