आदित्य बिड़ला नूवो का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़ा | भाषा / नई दिल्ली February 11, 2016 | | | | |
आदित्य बिड़ला नूवो (एबीएनएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 7.98 प्रतिशत बढ़कर 397.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 368.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री हालांकि 17.41 प्रतिशत घटकर 5,399.99 करोड़ रूपए पर आ गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6,538.94 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी के जीवन बीमा कारोबार की आय।,189.55 करोड़ रूपए रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में।,222.4 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह उसके दूरसंचार कारोबार की आय 2,093.94 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में।,864.61 करोड़ रुपये रही थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के कपड़ा कारोबार की आय 333.06 करोड़ रूपए, जबकि कृषि कारोबार की 689.34 करोड़ रुपये रही।
|