बीएमसी को दुरुस्त करने होंगे वित्तीय संसाधन: केयर | बीएस संवाददाता / मुंबई February 05, 2016 | | | | |
केयर रेटिंग्स ने कहा है कि शिवसेना और भाजपा नियंत्रित बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को अपने वित्तीय संसाधनों की पुनर्संरचना करनी होगी।
कुछ दिनों पहले ही बीएमसी के लिए वित्त वर्ष 2016-17 के बजट में कई सुधारों की घोषणा की गई है, लेकिन रेटिंग एजेंसी का मानना है कि ऑक्ट्राय और कच्चे तेल सहित परंपरागत स्रोतों से राजस्व घटने के कारण वित्तीय संसाधनों की समीक्षा की दरकार है। केयर का कहना है कि बीएमसी को प्रतिष्ठïान पर होने वाले व्यय सीमित करने होंगे, साथ ही अनावश्यक खर्च में कटौती के साथ ही क्षमता बढ़ानी होगी।
रेटिंग एजेंसी ने बीएमसी के बजट पर आज अपनी रिपोर्ट पेश की। अगले साल जनवरी या फरवरी में बीएमसी के चुनाव भी होंगे। अगले वित्त वर्ष के लिए बीमएसी के कुल बजट का आकार 37,052 करोड़ रुपये रखा गया है, जो वित्त वर्ष 2015-16 के संशोधित अनुमान (26,479 करोड़ रुपये) से 39.93 प्रतिशत अधिक है।
पूंजीगत व्यय 12,874 रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है, जो संशोधित अनुमान से 69 प्रतिशत अधिक है। राजस्व प्राप्ति में 17.7 प्रतिशत बढ़ोतरी (2015-16 के मुकाबले 17.7 प्रतिशत अधिक) का अनुमान है।
केयर रेटिंग्स ने कहा, 'बीएमसी के राजस्व के प्रमुख स्रोतों खासकर ऑक्ट्राय से प्राप्तियां कम हुई हैं। दिसंबर के अंत तक कुल संग्रह और और शेष अवधि के लिए अपेक्षित प्राप्तियों के अनुमान के अनुसार कच्चे तेल पर चुंगी से 6,650 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी, जो मौजूदा वित्त वर्ष के मुकाबले 16 प्रतिशत कम रह सकती है।' रिपोर्ट के अनुसार विकास नियोजन विभाग से भी राजस्व में कमी (2015-16 के बजट अनुमान से 19 प्रतिशत कम) आई है।
|