बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 0.9 फ ीसदी बढ़ा | बीएस संवाददाता / February 01, 2016 | | | | |
आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्र की वृद्घि दर दिसंबर में 0.9 फीसदी रही, जबकि नवंबर में इसमें 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि दिसंबर 2014 में बुनियादी उद्योगों की वृद्घि दर 3.2 फीसदी रही थी। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में बुनियादी उद्योगों का भारांश करीब 38 फीसदी है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली क्षेत्र की समेकित वृद्घि दर अप्रैल से दिसंबर के दौरान 1.9 फीसदी रही। दिसंबर में कोयला और बिजली क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर रहा।
|