वैश्विक बाजारों में आई तेजी के बाद सेंसेक्स भी 132 अंकों की बढ़त के साथ 9822 के स्तर पर खुला। थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 9948 अंकों पर पहुंचा। हालांकि उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में मुनाफावसूली का माहौल बना और सूचकांक कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर 9749 अंकों पर पहुंच गया। निम्नतम स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और अंततः 132 अंकों की तेजी के साथ 9822 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 2554 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1915 चढ़े, 560 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं राष्ट्रीय शेयर सूचकांक निफ्टी 61 अंकों की मजबूती के साथ 2982 के स्तर पर बंद हुआ।
