दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा वैट | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली January 19, 2016 | | | | |
दिल्ली सरकार वैट संग्रह लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है। ऐसे में कर संग्रह बढ़ाने के लिए सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। पेट्रोल पर 2 फीसदी और डीजल पर 1.4 फीसदी वैट बढ़ाया गया है। इस वृद्घि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 96 पैसे तथा डीजल 53 पैसे लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 59.03 रुपये से बढ़कर 59.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 44.18 रुपये से बढ़कर 44.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
पेट्रोलियम डीलरों को दाम बढऩे से बिक्री घटने का डर सता रहा है। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि वैट बढऩे से डीजल-पेट्रोल महंगा हो गया है। इससे इनकी बिक्री घट सकती है। सम-विषम योजना के दौरान भी बिक्री में 25 से 30 फीसदी गिरावट आई थी। दिल्ली पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निशीथ गोयल ने कहा कि दिल्ली में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से यहां आने वाले वाहन दिल्ली से ही डीजल-पेट्रोल भरवाते थे। लेकिन अब यह अंतर कम होने से दिल्ली में डीजल-पेट्रोल की बिक्री घट सकती है।
दिल्ली सरकार द्वारा अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल पर 25 फीसदी के बजाय 27 फीसदी और डीजल बिक्री पर 16.6 फीसदी के स्थान पर 18 फीसदी वैट वसूला जाएगा। इसके अलावा डीजल पर 25 पैसे प्रति लीटर का प्रदूषण उपकर भी लगाया गया है। इससे डीजल के दाम में 53 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इससे पहले पिछले साल दिल्ली में पेट्रोल पर वैट 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी और डीजल पर 12.5 फीसदी से बढ़ाकर 16.6 फीसदी कर दिया था। दरे बढ़ाने के लिए सरकार ने वैट कानून में संशोधन कर दर 30 फीसदी तक बढ़ाने का अधिकार ले लिया था और किसी भी अनुपात में वैट दर बढाने का प्रावधान भी कानून में जोड़ा था।
|