सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा ने कहा कि पूंजी बाजार नियामक उद्यमियों की मदद के लिए 'क्राउड फंडिंग' के जरिए कोष जुटाने के लिए जल्दी ही नियमों को रखेगा। 'क्राउड फंडिंग' के तहत नए कारोबार के वित्त पोषण के लिए पूंजी की छोटी-छोटी राशि बड़ी संख्या में लोगों से जुटाई जाती है। इसके लिए विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग किया जाता है जिसमें व्यक्ति और संगठन शामिल होते हैं। सिन्हा ने बताया, 'हम अब तक इसे अंतिम रूप नहीं दे पाए हैं क्योंकि इसको लेकर कई अलग-अलग विचार हैं।' बंधन बैंक की मुंबई में 600वीं शाखा के उद्घाटन के मौके पर अलग से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम एक-दो महीने में इसे अंतिम रूप देने की उम्मीद करते हैं।' सेबी ने 'क्राउड फंडिंग' के तहत कोष जुटाने के बारे में सुझाव देने के लिए इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी। इस माह की शुरूआत में सिन्हा ने कहा था कि समिति एक महीने में अपनी रिपोर्ट दे सकती है। इससे पहले, नियामक ने 'क्राउड फंडिंगÓ नियमों के बारे में परिचर्चा पत्र जारी किया था।
