राजस्थान में इस वर्ष बारिश की कमी के चलते सरसों की बुआई गत वर्ष के मुकाबले कम हुई है, लेकिन सरसों व्यापारियों का मानना है कि इस वर्ष सरसों का उत्पादन गत वर्ष के मुकाबले अधिक रह सकता है। राजस्थान देश में सरसों की बुआई में सबसे अग्रणी राज्य है और सरकारी आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष राज्य में सरसों की बुआई का लक्ष्य गत वर्ष 24.34 लाख हेक्टेयर था, जिसे इस वर्ष बढ़ाकर 27.00 लाख हेक्टेयर किया गया है। राज्य में अभी तक 23.72 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सरसों की बुआई हुई है, जो रबी फसलों में सबसे अधिक है।कोटा के एक सरसों व्यापारी ने बताया कि बारिश की कमी और नवंबर में तापमान की अधिकता के कारण सरसों की बुआई कम हो पाई है। तापमान और बारिश के कारण क्षेत्रवार बुआई में काफी उतार-चढ़ाव रहा। किसी क्षेत्र में 80 फीसदी बुआई हुई तो किसी क्षेत्र में 50 फीसदी ही बुआई हो पाई।
