एस्सार ऑयल की सूचीबद्धता समाप्त करने की पेशकश के रास्ते में आई बाधा आज दूर हो गई। बाजार नियामक सेबी ने बंबई शेयर बाजार को सार्वजनिक क्षेत्र की एलआईसी द्वारा पेश करीब दो करोड़ शेयरों को प्रर्वतकों की खरीद पेशकश के लिए स्वीकार करने की मंजूरी दे दी। पेशकश के आखिरी दिन सोमवार को सूचीबद्धता समाप्त करने की पेशकश तकनीकी दांव-पेंच में फंस गई थी जबकि तय समयसीमा के भीतर शेयरों की बड़ी पेशकश की पुष्टि नहीं हो सकी जिसके कारण शेयर बाजार ने इस मामले को सेबी के पास भेज दिया था। प्रवर्तकों की शेयर खरीद को आवश्यकता से अधिक बोली मिली और एलआईसी द्वारा पेश शेयरों के बारे में पुष्टि न हो पाने के कारण सूचीबद्धता समाप्ति अटक गई। शेयर बाजार और कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि शेयरधारकों के साथ इस मामले पर विचार करने के बाद सेबी ने अब उन शेयरों की पुष्टि को मंजूरी दे दी। माना जाता है कि पेशकश को 10.1 करोड़ शेयर के लिए बोली मिली जबकि आवश्यकता 9.26 करोड़ शयरों के लिए अभिदान की जरूरत थी।
