सेंसेक्स आज 275 अंकों की गिरावट के साथ 9371 के स्तर पर खुला। लेकिन थोड़ी ही देर बाद 9282 अंकों के स्तर पर पहुंच कर सेंसेक्स दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 288 अंकों की कमजोरी के साथ 9357 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान एम ऐंड एम साढ़े छह फीसदी की कमजोरी के साथ 268 रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स साढ़े पांच फीसदी लुढ़क कर 152 रुपये पर पहुंच गया। टाटा स्टील और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर भी 5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 207 रुपये व 79 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा विप्रो, मारूति, डीएलएफ, स्टरलाइट और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीबन 4.5-4.5 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 238 रुपये, 487 रुपये, 245 रुपये, 282 रुपये व 578 रुपये पर आ गये। लार्सन ऐंड टुब्रो और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में 4 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 750 रुपये व 230 रुपये पर आ गये।
