बाजार नियामक सेबी ने स्टार्टअप्स की सूचीबद्धता को बढ़ावा देने के लिए मर्चेंट बैंकरों से आग्रह किया है। बैकिंग निवेश संस्था एआईबीआई द्वारा स्टार्टअप्स की सूचीबद्धता के संदर्भ में आयोजित एक कार्यक्रम में सेबी के चैयरमेन यू के सिन्हा ने कहा 'दुनिया के किसी भी कोने में नियामक किसी मंच को बढ़ावा देने में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से कतई निराश नहीं है कि अब तक एक भी स्टार्टअप सूचीबद्ध नहीं है। सिन्हा ने कहा कि एसएमई मंच को भी बढऩे और बाजार में जगह बनाने में समय लगा था। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंकिग निवेश समुदाय स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने का जिम्मा संभालेगा।
