पूंजी बाजार नियामक सेबी ने तीन कंपनियों - टीमलीज सर्विसेज, पराग मिल्क फूड्स, एसएसआईपीएल रिटेल - के मर्चेंट बैंकरों से उनकी प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकशों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। मंागे गए स्पष्टीकरण के ब्योरे का खुलासा किए बगैर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि उसे प्रस्तावित सार्वजनिक पेशकश के लिए लीड मैनेजर से जवाब का इंतजार है। ताजा साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक बाजार नियामक को 20 नवंबर तक आईपीओ पर स्पष्टीकरण मिलने का इंतजार है।
