जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस ने रिलायंस लाइफ में और 23 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 2,265 करोड़ रुपये में खरीदने की आज घोषणा की। यह सौदा सिरे चढऩे पर रिलायंस लाइफ में निप्पन की हिस्सेदारी बढ़कर 49 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी जोकि निजी बीमा कंपनी में एक विदेशी कंपनी के लिए ऊपरी सीमा है। बीमा क्षेत्र में नरमी के रुख के बावजूद रिलायंस लाइफ करीब 10,000 करोड़ रुपये का मजबूत मूल्यांकन हासिल करने में सफल रही है और यह संपूर्ण जीवन बीमा कंपनियों में सर्वाधिक ईवी मल्टीपल है। नए शेयरधारिता ढांचे के मुताबिक कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी किया जाएगा। इस सौदे के साथ रिलायंस लाइफ में निप्पन का कुल निवेश बढ़कर 8,630 करोड़ रुपये पहुंच गया है और जीवन बीमा और परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में उसकी हिस्सेदारी 49-49 प्रतिशत पहुंच गई है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने एक बयान में कहा, 'हमें खुशी है कि हमारी दो कंपनियों के बीच उत्कृष्ट संबंध, निप्पन द्वारा अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ अब एक समान साझीदारी में तब्दील हो गया है। पहले उन्होंने हमारे परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाई और अब जीवन बीमा कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर ली है।
