सोने व चांदी की कीमतों में बुधवार को फिर से तेजी का रुख देखा गया। माना जा रहा है कि यह तेजी स्टॉकिस्टों व जूलरी निर्माताओं के कारण काफी अधिक मात्रा में सोने की खरीदारी के कारण आई।
सोने के भाव प्रति दस ग्राम 190 रुपये की मजबूती के साथ 12, 370 रुपये के स्तर पर देखे गए वही चांदी की कीमतों में प्रति किलो 500 रुपये की तेजी रही। चांदी की कीमत 23,100 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर चली गई। बुधवार को सोने की जमकर खरीदारी हुई। इस खरीदारी के कारण सोने के कारोबार में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। गौरतलब है कि सोने की कीमत गत 20 मार्च को प्रति आउंस 941.95 डॉलर के स्तर पर था।
अमेरिकी डॉलर में गिरावट के कारण सोने की तरफ निवशेकों का रुझान काफी अधिक देखने को मिल रहा था। बाजार के जानकारों का कहना है कि विश्व बजार में सोने में उछाल के कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो गई लेकिन इसकी भौतिक मांग में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई। स्टैंडर्ड सोने व आभूषण की कीमत में प्रति दस ग्राम 190 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसकी कीमत प्रति दस ग्राम 12,370 से 12,220 रुपये के स्तर पर पहुंच गई।
आठ ग्राम के सोने के टुकड़े की कीमत बिना किसी बदलाव के 9,925 रुपये के स्तर पर कायम रही। चांदी की कीमत में 500 रुपये का उछाल देखा गया। इसकी कीमत प्रतिकिलो 23,100 से 23250 रुपये प्रतिकिलो हो गया। चांदी के सौ सिक्कों की कीमत बिना किसी बदलाव के अपने पुराने स्तर पर कायम रही। चांदी के सौ सिक्कों की खरीद कीमत 26,600 रुपये देखी गई।