सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत आंध्र प्रदेश, असम, बिहार और छत्तीसगढ़ सहित सात राज्यों के 4,244 स्कूलों में 9,437 शौचालयों का निर्माण कराया है। कंपनी ने आज जारी एक वक्तव्य में कहा, 'पावरग्रिड ने सात राज्यों -आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में 4,244 स्कूलों में 9,437 शौचालयों का निर्माण किया है।
