मैगी पर पाबंदी से नेस्ले के लाभ पर चोट | बीएस संवाददाता/एजेंसियां / नई दिल्ली/मुंबई October 29, 2015 | | | | |
नेस्ले इंडिया का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 60.1 फीसदी घटकर 124.20 करोड़ रुपये रह गया। मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है। इससे पूर्व वर्ष 2014 की इसी तिमाही में कंपनी को 311.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 32.12 फीसदी घटकर 1,736.20 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,557.80 करोड़ रुपये र ही थी। कंपनी के मैगी नूडल्स में सीसा एवं एमएसजी स्वीकार्य सीमा से अधिक पाए जाने के बाद जून में उसे बाजार से अपने उत्पाद वापस लेना पड़ा और उत्पादन रोकना पड़ा। हालांकि कंपनी ने अब मैगी नूडल्स का उत्पादन शुरू कर दिया है।
कंपनी का निर्यात 6.4 फीसदी घटा, जो मैगी नूडल्स के मसले से प्रभावित हुआ और नेपाल सीमा में अवरोध के चलते नेपाल को हुई कम बिक्री का भी इस पर असर पड़ा। कंपनी जनवरी-दिसंबर को वित्त वर्ष मानती है। कंपनी ने आज अपने प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन को चेयरमैन भी नियुक्त कर दिया और अब वे दोहरी भूमिका निभाएंगे।
कोलगेट पामोलिव का शुद्ध लाभ बढ़ा
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोलगेट पामोलिव का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 21.10 फीसदी बढ़कर 156.93 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 129.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 1,031.8 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले समान तिमाही में 993.57 करोड़ रुपये थी। एक अन्य सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए बोनस इश्यू के बाद विस्तारित पूंजी आधार पर 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 4 रुपये का पहला अंतरिम लाभांश घोषित किया है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर आज 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 974.05 रुपये पर बंद हुआ।
इमामी का शुद्ध लाभ घटा
एफएमसीजी कंपनी इमामी का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 32.97 फीसदी की गिरावट के साथ 61.34 करोड़ रुपये र ह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 91.52 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शुद्ध लाभ में गिरावट की वजह केश किंग की खरीद पर हुए खर्च को बताया। कंपनी की शुद्ध बिक्री 574.62 करोड़ रुपये रही।
यस बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा
निजी क्षेत्र के कर्जदाता यस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 26.5 फीसदी बढ़कर 610 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समान तिमाही में 483 करोड़ रुपये रहा था। अग्रिम में जबरदस्त वृद्धि और ट्रेजरी लाभ सहित अन्य आय से मुनाफे को बल मला। तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 29 फीसदी बढ़कर 1,109 करोड़ रुपये हो गई। जबकि अन्य आय 22 फीसदी के इजाफे के साथ 618 करोड़ रुपये रही। जबकि कॉरपोरेट व्यापार और नकदी प्रबंधन से प्राप्त आय में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। तिमाही के दौरान बैंक का सकल एनपीए बढ़कर 0.61 फीसदी हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 0.36 फीसदी रहा था। जून तिमाही के अंत में बैंक का सकल एनपीए 0.46 फीसदी था। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी बढ़कर 0.20 फीसदी हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 0.09 फीसदी था। एनपीए बढऩे के बावजूद बैंक का प्रावधान 13 फीसदी घटकर 104 करोड़ रुपये रह गया।
भारत फोर्ज का शुद्ध मुनाफा स्थिर रहा
वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 175.06 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हासिल किया। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले कंपनी के लाभ में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। नियामकीय सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 174.49 करोड़ रुपये रहा। वर्ष के दौरान परिदृश्य के बारे में कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2016 की पहली छमाही में मांग का रुख इसी वर्ष की तरह रहने की उम्मीद है। तिमाही के दौरान कंपनी की एकल आय 2 फीसदी घटकर 1,116.82 करोड़ रुपये रह गई। पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 1,138.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
एनटीपीसी का मुनाफा 5 फीसदी बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी का मुनाफा सितंबर 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान 5 फीसदी बढ़कर 2,898 करोड़ ररुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,071.63 करोड़ रुपये रहा था। जबकि बिजली की कमजोर मांग के कारण पिछली तीन तिमाहियों में गिरावट दर्ज करने के बाद क्रमिक आधार पर कंपनी के मुनाफे में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 2,135.35 करोड़ रुपये रहा था। जबकि मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 2,944.0 करोड़ रुपये और दिसंबर 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान यह 3,074 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की आय में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 18,173.90 करोड़ रुपये रही जबकि वित्त वर्ष 2014-15 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 17,267.32 करोड़ रुपये रहा था। पहली तिमाही में कंपनी की आय 17,323.30 करोड़ रुपये रही थी जबकि वित्त वर्ष 2015-15 की पहली तिमाही में कंपनी को 18,869.31 करोड़ रुपये की आय हुई थी। एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता फिलहाल 45,548 मेगावॉट है।
डॉ रेड्डीज का शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़ा
प्रमुख औषधि कंपनी डॉ रेड्डïीज लैबोरेटरीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 26 फीसदी बढ़कर 721.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा है कि उसकी बिक्री बढऩे और अमेरिकी जेनेरिक कारोबार से टिकाऊ उत्पाद मार्जिन से मुनाफे को बल मिला। तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध आय 11 फीदसी बढ़कर 3,999 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,588 करोड़ रुपये रही थी। सितंबर तिमाही में कंपनी का सकल मुनाफा मार्जिन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 285 आधार अंक बढ़कर 61.3 फीसदी हो गया। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी सौमेन चक्रवर्ती ने कहा कि तिमाही के दौरान अमेरिकी जेनेरिक कारोबार 32 फीसदी बढ़कर 1,856.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को फार्मास्युटिकल सेवा और ऐक्टिव इनग्रेडिएंट्ïस कारोबार से 69.2 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। तिमाही के दौरान कंपनी की ककुल बिक्री राजस्व में अमेरिकी बाजार का योगदान 48 फीसदी रहा।
ग्लेनमार्क का शुद्ध मुनाफा 19.8 फीसदी बढ़ा
प्रमुख बाजारों में राजस्व में बढ़ोतरी की पृष्ठभूमि में दवा निर्माता कंपनी ग्लेनमार्क का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में 19.8 फीसदी बढ़ा। कंपनी का शुद्ध लाभ 197 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 165 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के राजस्व में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 1909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इसमें भारत व अमेरिकी बाजारों ने अच्छा खासा योगदान किया। सिर्फ लैटिन अमेरिका से मिलने वाले राजस्व में कमी दर्ज हुई।
टॉरंट फार्मा का शुद्ध लाभ हुआ तिगुना
टॉरंट फार्मास्युटिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में तीन गुना होकर 568 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अमेरिकी बाजार में नए उत्पाद की पेशकश से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 198 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत शुद्ध परिचालन आय 39 फीसदी बढ़कर 1,691 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पहले समान अवधि में 1,217 करोड़ रुपये थी।
|