एनटीपीसी का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़ा | भाषा / नई दिल्ली October 29, 2015 | | | | |
सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने अधिक बिजली उत्पादन के चलते 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस दौरान,
कंपनी को 2,898.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। एनटीपीसी लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को बताया, 'कंपनी को 30 सितंबर, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 2,898.28
करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 2,071.63 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 18,173.9 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 17,267.32 करोड़ रुपये थी।
|