भारत और दक्षिण अफ्रीका उभरते बड़े बाजारों में 'चमकते सितारे' हैं। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा तैयार वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में व्यापक सुधार दर्ज किया गया है, जबकि अन्य देशों में गिरावट या स्थिरता का रुख दर्ज किया गया है। वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता रिपोर्ट 2015-16 के मुताबिक, प्रतिस्पर्धा क्षमता में सुधार के मामले में उभरते बाजारों की विफलता का काफी गहरा असर पड़ सकता है। 'हालांकि, इसमें कुछ आकर्षक स्थान भी हैं। भारत ने पांच साल से जारी गिरावट थामनेमें सफलता हासिल की और वह 16 पायदान ऊपर चढ़कर 55वें पायदान पर पहुंच गया।
