भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में घरेलू उद्योग से और अधिक सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए इसरो ने आज कहा कि उसे अगले तीन से चार साल में निजी उद्योगों द्वारा तैयार एवं असेंबल किए गए प्रक्षेपण यानों के सामने आने की उम्मीद है। भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (इसरो) चेयरमैन ए.एस. किरण कुमार ने कहा, 'करीब तीन से चार साल में हमारा लक्ष्य उद्योग द्वारा तैयार व असेंबल किए गए पीएसएलवी का प्रक्षेपण देखना है। देश के प्रथम वेधशाला उपग्रह एस्ट्रोसैट के सफल प्रक्षेपण के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने पोलर सैटेलाइट लांच वीकल कार्यक्रम में करीब 150 कंपनियों की भागीदारी की ओर संकेत दिया।
