फ्रांस की प्रमुख वाहन कंपनी रेनो ने आज भारत में प्रवेश स्तरीय कार 'क्विड' पेश की जिसकी शुरुआती कीमत दिल्ली में 2.57 लाख रुपये होगी। यह हैचबैक चार मॉडल और दो विकल्पों में उपलब्ध होगा जिनकी कीमत 2.57 लाख रुपये से 3.53 लाख रुपये के बीच होगी। रेनो इंडिया आपरेशंस के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने 'हम कार नहीं बल्कि नया दौर शुरू करे रहे हैं। क्विड के साथ हम वाहन उद्योग के लिए नया बेंचमार्क पेश कर रहे हैं। इस समय क्विड का मुकाबला किसी कार से नहीं किया जा सकता।'
