सेंसेक्स शुक्रवार के कारोबारी दिन में 328 अंकों की गिरावट के साथ 9013 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया। 1 बजकर 05 मिनट पर सेंसेक्स 75 अंकों की गिरावट के साथ 9154 के स्तर पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार के समय सेंसेक्स 25 अंकों की गिरावट के साथ 9205 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद सुधार करते हुए दिन के उच्चतम स्तर 9341 अंकों पर पहुंच गया। इस दौरान इंफोसिस 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1144 रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 529 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स और एनटीपीसी साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 69 रुपये व 159 रुपये पर आ गये। इसके अलावा टाटा स्टील और हिंडाल्को 3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 182 रुपये व 51 रुपये पर आ गये। सत्यम 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 227 रुपये पर आ गया। साथ ही स्टरलाइट और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में 1.8 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर 252 रुपये व 233 रुपये पर लुढ़क गये। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो, रिलायंस और टाटा पॉवर के शेयरों में डेढ़ फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर क्रमशः 735 रुपये, 1140 रुपये व 673 रुपये पर आ गये। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में 3 फीसदी का उछाल रहा और यह 203 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा ग्रासिम और टाटा मोटर्स ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 953 रुपये व 154 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही एसीसी के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी की रही और यह 437 रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स में चढने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 1887 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 936 चढे, 870 गिरे और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
