अब पूरा देश खाएगा अम्मा का नमक | बीएस संवाददाता / चेन्नई September 04, 2015 | | | | |
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के नाम पर चलने वाला ब्रांड अम्मा जल्द ही पूरे भारत में दिखाई दे सकता है। राज्य सरकार की तमिलनाडु सॉल्ट कॉरपोरेशन (टीएनएससी) की योजना पूरे भारत में अम्मा नमक की बिक्री करने की है। वर्ष 2015-16 के लिए राज्य सरकार के नीतिगत प्रस्ताव के मुताबिक अम्मा नमक की बिक्री जल्द ही दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, महाराष्टï्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शुरू की जाएगी।
इस प्रस्ताव के मुताबिक, 'टीएनएससी की योजना 5 किग्रा और 25 किग्रा के पैकेटों में अम्मा नमक का वितरण करने की है जिससे अस्पतालों, होटलों और छात्रावासों जैसे इस्तेमाल करने वालों को लाभ मिल सके।' टीएनएससी 3.50 रुपये प्रति किग्रा की बिक्री दर पर क्रिस्टल आयोडीनयुक्त नमक वितरित कर रही है जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बिकने वाला सबसे सस्ता नमक है। कॉरपोरेशन ने अम्मा नमक के चार संस्करण- रिफाइंड फ्री फ्लो आयोडीनयुक्त नमक, डबल फोर्टिफाइड नमक, लो सोडियम नमक और क्रिस्टल आयोडाइज्ड नमक बाजार में सस्ती कीमतों पर पेश की है।
कॉरपोरेशन ने अम्मा नमक के वितरण के लिए प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय थोक वितरकों की नियुक्ति की है और 29 अगस्त, 2015 तक खुले बाजार में 6,760 टन अम्मा नमक का वितरण किया जा चुका है। जयललिता ने खुद 11 जून, 2014 को खुले बाजार के लिए अम्मा ब्रांड के डबल फोर्टिफाइड नमक, लो सोडियम नमक और रिफाइंड फ्री फ्लो आयोडिनयुक्त नमक पेश किए थे। डबल फोर्टिफाइड नमक की कीमत 14 रुपये प्रति किग्रा, लो सोडियम नमक की कीमत 21 रुपये प्रति किग्रा और रिफाइंड फ्री फ्लो आयोडिनयुक्त नमक की कीमत 10 रुपये प्रति किग्रा है।
|